विधानसभा चुनाव के लिये इंटरनेट से मतदाता पर्ची डाउनलोड करने की सुविधा

Uncategorized

अगर आप मतदाता हैं और किन्हीं कारणों से आपको फोटो युक्त मतदाता पर्ची न मिल पाए तो आप इंटरनेट के माध्यम से भी उसे हासिल कर सकते हैं। नेट के माध्यम से पर्ची का प्रिंट आउट लेकर उसके जरिए भी वोटर मतदान कर सकेंगे। इंटरनेट के माध्यम से फोटोयुक्त मतदाता पर्ची लेने के लिए निर्वाचन आयोग की बेवसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर जाना होगा। इस लिंक पर क्लिक करते जो पेज खुलकर सामने आयेगा उसपर अपने जनपद का नाम व विधानसभा क्षेत्र का नाम स्लेक्ट करने के बाद नाम या एपिक कार्ड संख्या भरने भर से आपका विवरण सामने आ जायेगा। इस विवरण में Show पर क्लिक करने पर आपकी मतदाता पर्ची सामने आ जायेगी। इसका प्रिंटआउट भी लिया जा सकता है।

इसके बाद आपको होम पेज पर वांछित जिले को चुनना होगा और उसके बाद वांछित विधानसभा के मतदाताओं की सूची देखी जा सकेगी। मतदाता सूची से मतदाता पर्ची को कॉपी कर उसका प्रिंट आउट लिया जा सकता है। इसके आधार पर वोटर अपना मत डाल सकेंगे। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता पर्ची का वितरण दस से 16 फरवरी तक चलेगा।

इस दौरान जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदाता पर्चियां वितरित कर दी जाएंगी। मतदाता पर्ची न मिलने पर वोटर इंटरनेट के माध्यम से खुद ही मतदान पर्ची का प्रिंट आउट ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्ची भी मान्य होगी क्योंकि मतदाता सूची संबंधित मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहेगी। फोटो युक्त मतदान पर्ची सिर्फ वोटर की शिनाख्त का जरिया है। मतदाता सूची से मिलान के बाद वोटर को वोट डालने दिया जाएगा।