रिहा बंदियों में सुनील ने काटी सर्वाधिक 25 वर्ष की सजा

CRIME FARRUKHABAD NEWS JAIL

फर्रुखाबाद:शासन के आदेश के बाद सेन्ट्रल जेल में कुकर्म आदि के मामले में बंद बंदी सुनील माली ने सर्वाधिक 25 वर्ष की सजा काट कर खुली हवा में साँस ले पायी| इसके साथ ही प्रदीप कुमार ने 22 वर्ष व् जयकरन ने 20 वर्ष की सजा पूरी की|
केन्द्रीय कारागार फ़तेहगढ़ से शनिवार को जनपद जालौन के सिकरी निवासी भारत पुत्र अशर्फीलाल,मैंनपुरी के खरपरी निवासी प्रदीप कुमार,उन्नाव के पीपर खेड़ा परमसुख निवासी रामलाल,कानपुर देहात कुंबरपुर निवासी जयकरन,हरदोई के बेनीपुरवा नन्हेके उर्फ़ परमेश्वरदीन,हरदोई के अनेग बेहटा निवासी श्रीकान्त,मझिला सेजना निवासी मंगल,कानपुर नगर फेथफुलगंज निवासी सुनील माली,हूलागंज निवासी जितेन्द्र उर्फ़ टिल्लू,हरदोई के दनियागंज निवासी हरिनाम,कानपुर देहात सलारपुर निवासी राकेश कुमार,इटावा पक्का तालाब निवासी सुशील उर्फ़ टीटू,उन्नाव के मिर्जापुर निवासी रामनरेश,अलोपीखेड़ा निवासी कमला को रिहा किया गया|
हरदोई निवासी ईसाई का पुरवा निवासी अमरेश उर्फ़ कल्लन, कानपुर नगर के छोटी हिरणी निवासी सुगरी पाल,जालौन के गुलौली निवासी दोषा पुत्र अकबर,कासगंज के बाजनगर निवासी महिपाल उर्फ़ कबरा,एटा के पृथ्वीपुर निवासी कंचन,कानपुर नगर के मोतीपुर निवासी नत्थू सिंह,हरदोई के मोहल्ला हैदराबाद निवासी हीरालाल,हाथीपुर निवासी पहलवान,जिला हरदोई के ग्राम छतैना निवासी रणवीर,हरदोई के ग्राम गौसापुर निवासी रामेश्वर,हरदोई के पलिया गोपालपुर निवासी मुल्ला को रिहाई दी गयी|
फर्रुखाबाद के बिल्सडी निवासी रामऔतार,हरदोई के ग्राम पुरबा मजरा बेहटा निवासी शिवकुमार उर्फ़ सल्लू,फर्रुखाबाद नवाबगंज के ग्राम तियुरी रामखिलाबन,मैनपुरी भोगपुर निवासी चन्द्रभान, कानपुर नगर तिलसहरी बुजुर्ग निवासी ब्रजकिशोर,कानपुर देहात के ग्राम गुलौली निवासी बसंत सिंह,हमीरपुर चंदथोक निवासी श्याम सिंह,उन्नाव के ग्राम शंकरपुर सराय निवासी डॉ० सियाराम को रिहाई दी गयी|