मोदी सरकार से भी उठ गया कारगिल शहीद के परिजनों का भरोसा!

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:कारगिल के युद्ध में पाकिस्तानी सेना के दांत खट्टे करने वाले शहीद लांस दफेदार मलेटरी सिंह आज के ही दिन 13 फरवरी 1999 को आपरेशन रक्षक में शहीद हो गये थे| परिजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की| इसके बाद उन्होंने सरकार को कोसा और बोले मोदी सरकार में भी उन्हें उनका हक नही मिला| उन्हें मरणोपरांत सेना मेडल दिया गया था|
नगर के ग्राम नरायनपुर सेन्ट्रल जेल चौराहे पर रहने वाले शहीद मलेटरी सिंह का परिवार आज गमगीन था| शहीद की पत्नी गीता देवी ने अपनी पुत्री पूनम,पूजा,सुधीर,सुगीर,सुशील आदि के साथ चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की| इसके साथ ही पुत्रों को मलेटरी सिंह की वीर गाथा से अवगत कराया|
शहीद की पत्नी गीता देवी पति के शहीद होने के बाद उनको मिलने वाले पेट्रोल पम्प को लेकर चिंतित है| सरकार के वायदों के बाद भी उन्हें अभी तक पम्प की दरकार है| लेकिन जब मोदी सरकार बनी तो कुछ उम्म्मीद जागी| लेकिन सरकार भी अब जाने को है लेकिन अभी तक गीता देवी को उनका हक नही मिल सका है|
अंकित,मोहित,प्रिंस राठौर,अक्षय प्रताप,पवन राजपूत,शिवराम राजपूत,अनुज यादव,नितिन राजपूत,रोहित कुमार,आदिल खां आदि रहे|

Comments are closed.