मोदी सरकार की योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा, फ्री लैपटॉप का झांसा देने पर IIT छात्र गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

दिल्ली:  पुलिस की साइबर सेल ने मोदी सरकार 2.0 के नाम पर धोखाधड़ी की साजिश रचने के आरोप में एक आईआईटियन को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान राकेश जांगिड़ पुत्र अर्जुन राम के रूप में हुई है. जांगिड़ राजस्थान के नागौर का रहने वाला है और वहीं से वो गिरफ्तार हुआ. आरोपी ने साल 2019 में आईआईटी (कानपुर) से पोस्ट-ग्रेजुएशन किया है.

राकेश जांगिड़ पर आरोप है कि उसने नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनते ही एक वेबसाइट बनाई और उसके जरिए लोगों को मुफ्त में लैपटॉप देने और फ्री में सोलर पैनल बांटे जाने के नाम पर भ्रमित किया. वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 5 जून बताई थी.

क्या था राकेश की वेबसाइट पर कंटेंट

राकेश जांगिड़ ने वेबसाइट बताया कि नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में ‘मेक इन इंडिया’ के तहत 2 करोड़ों युवाओं को मुफ्त लैपटॉप देने का ऐलान किया गया है. अभी तक 30 लाख युवा सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके हैं, अब आपकी बारी है. अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन जल्द से जल्द सबमिट करें. साथ ही इस वेबसाइट पर फ्री में सोलर पैनल लगवाने का भी जिक्र था|

उसने ने वेबसाइट पर जानकारी दी कि इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जून 2019 है, तो जल्दी करें और इस मैसेज को अपने सभी दोस्तों को भी भेजें ताकि इस योजना का लाभ सभी को मिल सके. उसने यूजर्स को solor-panel.sarkaari-yojana.in और modi-laptop.sarkaari-yojana.in यूआरएल पर आवेदन करने को कहा.

मिली जानकारी के मुताबिक 2 दिन में 15 लाख लोगों ने इन योजनाओं के लिए आवेदन भी कर दिया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी रमेश जांगिड़ ने ये काम अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाकर ज्यादा रेवेन्यू कमाने के लिए अपने चचेरे भाई के साथ किया. उसके पास से कंप्यूटर और जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं|