Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमुकदमा वापस ना करनें पर जान से मारनें की धमकी

मुकदमा वापस ना करनें पर जान से मारनें की धमकी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) गैर इरादतन हत्या का केस वापस लेनें का दबाब बनाने के दौरान जान से मारनें की धमकी देनें में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है| पुलिस तफ्तीश करनें में जुट गयी है|
कोतवाली क्षेत्र के कन्हूयाकूबपुर निवासी अहिवरन सिंह पुत्र मैकूलाल नें दर्ज करायी गयी एफआई आर में कहा है कि उनके पुत्र प्रदीप सिंह की 20 अप्रैल 2023 को शाम 5:30 बजे महराम बाथम पुत्र पहेलवान व उसके परिजनों नें पीट-पीट कर हत्या कर दी थी| जिसका मुकदमा दर्ज किया गया था| जिसके बाद पुलिस नें महाराम व उसके साथ लोगो को जेल भेज दिया| जिस मुकदमें के आरोपी महाराम व अन्य सुलहनमा को लेकर दबाब बना रहें हैऔर परिजनों की हत्या की धमकी दे रहें है| जब सुलहनामा से इंकार किया तो महाराम के पुत्र रमेश नें 6 अगस्त को लूट की झूठी शिकायत की| जब पुलिस नें जाँच की तो मामला फर्जी निकला | आरोपी रमेश खुलेआम जान से मारनें की धमकी दे रहा है| मुकदमें की विवेचना संजय कुमार मौर्य को दी गयी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments