मार्ग दुर्घटना में सिपाही की मौत,होमगार्ड घायल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: स्कूटी से लोहिया अस्पताल आ रहे सिपाही व होमगार्ड को तेज रफ्तार ट्रैक्टर  ने कुचल दिया जिससे दोनों गम्भीर रूप से जख्मी  हो गये|उन्हें  लोहिया अस्पताल भेजा गया| जंहा सिपाही को मृत घोषित कर दिया गया जबकि होमगार्ड का उपचार किया जा रहा है| पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
थाना नवाबगंज के ग्राम नगला जब्ब निवासी 42 वर्षीय रजनेश सिंह पुत्र रामप्रकाश वर्तमान में जनपद कानपुर के कल्याणपुर थाने में तैनात था| रजनेश ने अपना एक मकान फतेहगढ़ के भीम सेन मार्केट में बना लिया |जिसमे उनकी पत्नी सुदामा और 15 वर्षीय पुत्र सौरभ व 12 वर्षीय गौरव रह रहे है| रजनेश कल्याणपुर से कुछ वारंट लेकर राजेपुर व मऊदरवाजा थाने आया था|
वह बुधवार को वह नवाबगंज थाने से सीएचसी के कागजात लेकर होमगार्ड लाला राम निवासी नगला लोधी के साथ लोहिया अस्पताल आ रहा था| उसके रजनेश के  चाचा पूर्व सैनिक राजवीर का झगड़ा बीते 25 फरवरी को हो गया था जिससे राजवीर के चोट लगी थी| उन्ही का मेडिकल कराना था| जब स्कूटी शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क पर पंहुचे तो पीएनबी बैंक के सामने एक टैम्पो ने स्कूटी के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे सिपाही को नीचे गिरते ही उधर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर  ने कुचल दिया| जबकी उसी दौरान एक बाइक सबार ने नीचे गिरे होमगार्ड लालराम को भी कुचल दिया| जिससे दोनों जख्मी हो गये| दोनों को लोहिया अस्पताल भेजा गया| जंहा रजनेश को डॉ0 अभिषेक चतुर्वेदी ने मृत घोषित कर दिया|
घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी सुदामा,पुत्र सौरभ आदि परिजन लोहिया अस्पताल आ गये| अस्पताल में कोहराम मच गया| अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह,सीओ रामलखन सरोज के साथ ही होमगार्ड कमान्डेंट शैलेन्द्र सिंह भी लोहिया अस्पताल आ गये| एएसपी ने बताया कि जाँच की जा रही है| मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी|
कारगिल शहीद का भाई था मृतक सिपाही
मृतक सिपाही नगला जब्ब निवासी कारगिल शहीद राकेश कुमार का भाई था रजनेश के भाईयों में कारगिल शहीद राकेश कुमार सबसे बड़े थे दूसरे नम्बर पर शिवराज भी सेना में है रजनेश सबसे छोटा भाई था