मंगलवार को Petrol से ज्यादा सस्ता हुआ डीजल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद : पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती एक सप्ताह से लगातार हो रही है| पेट्रोल गुमंगलवार को 6 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 6-7 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है| फर्रुखाबाद में मंगलवार को भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल रुपये प्रति लीटर और डीजल  रुपये प्रति लीटर का भाव खुला|
कहां कितनी कीमत
तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 6 पैसे लीटर की कटौती की है. डीजल दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में छह पैसे प्रति लीटर जबकि चेन्नई में 7 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. इस कटौती के बाद दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 71.80 रुपये, 73.86 रुपये, 77.41 रुपये और 74.53 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 66.63 रुपये, 68.39 रुपये, 69.82 रुपये और 70.43 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं|
फर्रुखाबाद में भारत पेट्रोल की दर 71.08 रूपये व डीजल की कीमत 64.99 रूपये रही|