भाजयुमो नेता नें बेंच डाली सरकारी भूमि,हाई कोर्ट एसडीएम व तहसीलदार पर सख्त

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:भाजयुमो नेता के द्वारा तालाब की सरकारी भूमि पर अबैध कब्जा करके उसको बिक्री करने के आरोप लगे है| मामले में जिला प्रशासन की भूमिका संदिग्ध होने पर हाई कोर्ट इस मामले पर सख्त हो गया है| हाई कोर्ट ने एसडीएम कायमगंज और तहसीलदार सदर को सख्त चेतावनी दी है| इसके साथ ही साथ कब्जा की गयी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के कड़े आदेश भी दिये है| आदेश में यह भी कहा है कि यदि कार्यवाही नही होती है तो एसडीएम और तहसीलदार पर सख्त कार्यवाही की जायेगी|
दरअसल विकास खंड कायमगंज के सब्जी मंडी जवाहरगंज निवासी प्रदीप सक्सेना हिन्दू जागरण मंच के विभाग अध्यक्ष है| उनका आरोप है कि नोनमगंज निवासी भाजयुमो नेता पिंटू राठौर पुत्र हरीशचन्द्र ने तालब की भूमि पर अबैध ढंग से कब्जा कर लिया है| जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी से की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| इसके बाद उसने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया| जिसमे अधिवक्ता दीपक द्विवेदी आदि ने पैरवी की|
प्रदीप के हाई कोर्ट के सामने जनहित याचिका पेश की| जिसमे हाई कोर्ट ने एसडीएम कायमगंज व तहसीलदार कायमगंज को कड़े दिये गये आदेश दिये है कि अबैध रूप से कब्जा की गयी भूमि को मुक्त कराकर जिलाधिकारी को अवगत कराएं| यदि यह नही हुआ तो हाई कोर्ट की तरफ से कड़ी कार्यवाही की जायेगी|
एसडीएम ने तहसीलदार को लिखा था पत्र
प्रदीप सक्सेना ने 12 दिसम्बर 2018 को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा था| जिसमे उन्होंने भूमाफियाओं से सरकारी भूमि को मुक्त कराने की बात की थी| ज्ञापन के बाद एसडीएम ने तहसीलदार कायमगंज से इस सम्बन्ध में रिपोर्ट भी मांगी थी| लेकिन तहसीलदार के द्वारा रिपोर्ट नही दी गयी|
भाजयुमो नेता दे रहा जान से मारने की धमकी
प्रदीप सक्सेना ने एसपी व जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है| जिसमे उन्होंने आरोप लगाया कि भाजयुमो नेता लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है| उनके परिवार को जान का खतरा है|