भगत सिंह,सुखदेव व राजगुरु की शहादत को किया याद

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:आजादी के नायक भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहादत दिवस शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धा और समर्पण के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठियों में तीनों वीर सेनानियों के व्यक्तित्व व कृतित्व को शिद्दत से याद किया गया और उनके बताए आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया।
नगर के बद्री विशाल डिग्री कालेज में स्थापित शहीदों की प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे सांसद मुकेश राजपूत ने पंहुच प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की| सांसद के कहा कि भारत माता के तीनों वीर सपूतों को रहती दुनिया तक याद किया जाता रहेगा। भारतीय क्रांति के महानायक कभी मर नहीं सकते, अपने कृतित्व से युगों-युगों तक हमारे बीच मौजूद रहेंगे। शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि प्रस्तुत की और यह संकल्प लिया कि राष्ट्र के लिए हर युवा बलिदान को तैयार रहेगा।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि दिलीप भारद्वाज,आदित्य दीक्षित,रितेश शुक्ला,लक्ष्मण सिंह,रवि मिश्रा,राममुरारी शुक्ला आदि रहे|