बड़ी खबर: प्राथमिक विधालय का छज्जा गिरने से छात्र की दर्दनाक मौत

ACCIDENT FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) प्राथमिक विधालय का छज्जा गिरने से छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
पता चला है कि बीते लगभग 20-25 वर्ष पूर्व तत्कालीन प्रधानाचार्य रामाधार व प्रधान प्रेमचन्द्र के समय में प्राथमिक विधालय पंछी नगला के भवन का निर्माण कराया गया था| वर्तमान में ग्राम मोती नगला निवासी 10 वर्षीय मदनलाल पुत्र संतराम राजपूत इसी विधालय में कक्षा 4 का छात्र था| सुबह वह विधालय में पढने गया| वह किसी काम से विधालय के बरामदे में गया| तभी अचानक भवन का छज्जा भरभरा कर उसके ऊपर ही गिर गया| जिसे मदनलाल गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| उसे सीएचसी लाया गया| जंहा डाक्टर दीपेन्द्र अवस्थी ने मदनलाल को मृत घोषित कर दिया|
मदनलाल की मौत की खबर पर उसके परिजन सीएचसी पंहुचे| जंहा उसकी माँ गुड्डी आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| सपा नेता सचिन यादव भी सीएचसी पंहुचे और परिजनों को सांत्वना दी|बीएसए राजकुमार पंडित ने जेएनआई को बताया कि मामला उनकी जानकारी में आ गया है| जाँच करायी जा रही है|वही तहसीलदार गजेन्द्र सिंह ने सीएचसी पंहुचकर परिजनों से वार्ता कि और मुआवजा दिलाने का वादा किया है|