सड़क नहीं बनी तो ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BJP Politics-BSP

फर्रुखाबाद: (कमालगंज): विधानसभा क्षेत्र भोजपुर के ग्राम कोहनी नगला में ग्रामीणों द्वारा मतदान बहिष्कार कर दिया गया। 10 बजे तक मात्र 4 वोट ही पड़ सके।

वर्तमान में जनपद के सांसद मुकेश राजपूत के ससुराल वाले गांव कोहनी नगला में ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार कर दिया। कोहनी नगला में स्थित बूथ संख्या 307 के ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में अब तक सड़क नहीं बनवायी गयी है। जब तक सड़क नहीं बनवायी जायेगी तब तक वह लोग मतदान नहीं करेंगे। 10 बजे तक इस बूथ पर मात्र 4 वोट ही पड़े हैं।वह भी जो 4 वोट पड़े हैं वह सांसद श्री राजपूत के साले व सलहज के है। जिनमें सियाराम, शांती देवी, सिया देवी, भजन लाल ने वोट डाला। जबकि पूरा गांव लोधी बाहुल है। ग्रामीण लगातार मतदान बहिष्कार पर डटे हुए हैं। अधिकारियों को सूचना दी गयी है।