बार अनुशासन समिति ने सादा वकालत नामों पर कसा शिंकजा

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:जिला बार एसोसिएशन की अनुशासन समिति ने सादा तरीके से लगाये जाने वाले वकालत नामों पर नकेल कस दी है| अनुशासन समिति ने शिकंजा कस्ते हुए जनपद के सभी पेशकारों और स्टांप वेंडरो को शख्त हिदायत दी है|
अनुशासन समिति के सदस्य डॉ० अनुपम दुबे,दीपक द्विवेदी व शिव प्रताप सिंह ने जारी किये गये पत्र में कहा है कि जनपद न्यायालय व कलेक्ट्रेट में कार्यरत सभी स्टांप वेंडर विक्रय किये जाने वाले वकालत नामों व पर्चा एडवोकेट केबल जिला बार एसोसिएशन द्वारा निर्गत या प्रदत्त होने वाला ही विक्रय करे| यदि यह नही हुआ और सादा वकालत नामा बिक्री होता मिला तो कार्यवाही होगी|
इसके साथ ही समिति ने जनपद के सभी न्यायालयों में कार्यरत पेशकारों को भी कड़ी हिदायत दी है मुकदमो आदि में पैरवी हेतु लगने वाले वकालतनामे केबल बार एसोसिएशन द्वारा ही निर्गत होने चाहिए| यदि कोई अधिवक्ता इस निर्देश का पालन ना करे तो इसकी सूचना अनुशासन समिति को दें| इसके साथ ही पेशकार अपनी मर्जी से भी सादा वकालत नामा नही लगा सकता है|