बंदी रक्षक की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप,लगाया जाम

CRIME FARRUKHABAD NEWS JAIL

फर्रुखाबाद:बुधवार को सुबह फांसी पर बंदी रक्षक का शव लटका मिला था| पुलिस ने जाँच पड़ताल की थी| गुरुवार को मृतक बंदी रक्षक के परिजनों ने उसका शव रखकर कोतवाली के सामने हंगामा किया| पुलिस ने समझाकर जाम खुला दिया| जिला जेल फ़तेहगढ़ में बंदी रक्षक के पद पर तैनात रीतराम निवासी शाहूगंज कालोनी हाई-वे मथुरा ने सरकारी भवन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी| जिसके बाद पुलिस ने शव उतार कर क़ानूनी कार्यवाही की|
गुरुवार को मृतक बंदी रक्षक की पत्नी संगीता अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल मिश्रा से मिलने का प्रयास किया| लेकिन वह नही मिले| इसके बाद परिजनों ने अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह की गाडी रोक ली| इसके बाद एएसपी ने जाँच कर कार्यवाही का भरोसा दिया|लेकिन परिजन मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए कोतवाली फतेहगढ़ के सामने शव लेकर पंहुचे और जाम लगा दिया| मृतक बंदी रक्षक रीतराम ने बताया उनके पति के साथ अधिवक्ता कुंवर सिंह सिसौदिया,बिल्लू शर्मा,मोनू यादव व एक अज्ञात चिकित्सक का उठाना बैठना था| यह लोग उनकी पास बुक अपने पास रखते थे और एटीएम व ब्लैंक चेक आदि भी लेते थे| एटीएम बीते लगभग 6 महीने से आरोपियों के पास था|
संगीता के अनुसार उनके पति की हत्या कर शव फांसी पर टांग दिया गया| परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कोतवाली के सामने जाम लगा दिया|घटना की सूचना मिलने से पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने समझाकर जाम खुलाया|
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की जाम नही लगाया था| परिजनों को समझाकर घर भेज दिया गया है| जाँच की जा रही है|