फरियादी ने डीएम कार्यालय में किया आत्मदाह का प्रयास

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:बीते कई महीनों से दबंगों से अपनी भूमि खाली कराने में नाकाम और सरकारी मशीनरी से शिकायत कर थक चुके ग्रामीण ने आखिर जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचकर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया| लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया| जिससे अफरा-तफरी मच गयी| पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया|
जनपद कासगंज के सिनौडी सिकन्दरपुर वैश्य का मूल निवासी श्रीराम पुत्र मनोहर लाल मूल रूप से कंपिल के राईपुर चिनहटपुर में रह रहा है| उसका आरोप है की उसकी भूमि पर पर गाँव के दबंग कब्जा किये है| जिसके चलते मारपीट कर श्रीराम को घर से व गाँव से भाग दिया| दबंग उसका खेत कब्जा किये है|
श्रीराम ने बताया की अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई| शुक्रवार को श्रीराम जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचा उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया| लेकिन मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया| मामले की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक रजनेश चौहान मौके पर पंहुचे और श्रीराम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास की धारा 309 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया|
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जाँच की जा रही है|