पुलवामा हमले पर पाक के खिलाफ थम नहीं रहा जनाक्रोश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:पुलवामा आतंकी हमले को लेकर जनाक्रोश थमने के नाम नहीं ले रहा है| दुसरे दिन भी लोगों ने सडकों पर प्रदर्शन कर पाक की नापाक हरकत के चलते उसके खिलाफ नारेबाजी कर पुतले फूंके|
राजेपुर कस्बे में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पूर्व सैनिको ने शहीद हुए अपने साथियों को श्रधांजलि देते हुए केंडल मार्च निकाला।
करीब एक दर्जन पूर्व सैनिक राजेपुर रामलीला मैदान में एकत्रित हुए पहले मौन रखकर डाक बंगला तिराहे तक कैंडल मार्च निकाला । इसमे ग्रामीणों बुजुर्गो ने भी साथ दिया । उमेश कुमार सिंह,ब्रजेश कुमार सिंह,राम प्रकाश सिंह,राजेन्द्र सिंह,जगदीश सिंह,केपी सिंह , राम सरन,छोटे सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
नगर में मुस्लिम महासभा ने प्रदर्शन कर पाक का पुतला फूंका| वही पुलवामा में शहीद हुए जबानों के परिवार को आर्थिक रूप में
तहसील बार एशोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसील सदर में चंदा एकत्र कर 21 हजार धनराशि जुटाई ।
मेहंदी हसन मेमोरियल इंटर कॉलेज जरारी प्रबंधक हाजी अब्दुल समीद व संचालक परवेज अहमद,मोहम्मद नसीम प्रधानाचार्य,अंजुम बानो,अफजाल,शादाब,नाजिम,घनश्याम यादव,मनोज यादव व केंद्र व्यवस्थापक जिया उल हक आदि ने कैडिल जलाकर शहीदों की श्रद्धांजलि दी| मदरसा जफरुल इस्लाम जरारी में भी कैडिल मार्च निकाला गया| इस दौरान आदिल,मुबीन सिद्दीकी व खुर्शीद व मुजीब व प्रदीप व आमिर सिद्दीकी व शाहिला बानो आदि रहे|
जरारी में खूब लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
पुलवामा आतंकी हमले को लेकर जरारी गाँव में भी जनाक्रोश दिखा| गाँव के अधिकतर ग्रामीण एक छत के नीचे पाकिस्तान के खिलाफ खड़े नजर आये| सभी ने शहीदों की शहादत को याद करते हुए गाँव में कैडिल मार्च निकाला| इस दौरान आफ़ताब,कामरान,जाबेद,चंदा होटल वाले आदि रहे|
प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी फूंका पुतला
बीआरसी राजेपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ व उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के नेतृत्व में पुलबामा में भारत के सैनिकों पर हुए आतंकी हमले में शहीदों को शिक्षको द्वारा शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई| इसी दौरान हमले के विरोध में जुलुस मुख्य मार्ग से होते हुए पाकिस्तान हाय हाय,अजहर मसूद मुर्दाबाद,हाफिज सईद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए राजेपुर तिराहे पर आतंकियों के पुतले फूंके गये| शिक्षिका मधुबाला त्रिवेदी ने शहीदों के सहायतार्थ दो हजार की चेक जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक को भेंट की शिक्षको ने अपने वेतन से 1000 रु शहीदों को दान देने हेतु संघ को आश्वाशन दिया, मौके पर भूपेश पाठक,प्रदीप चतुर्वेदी,संतोष गुप्ता ,ओमनारायण मिस्र, राजेश यादव,मनोजशाक्य, के के दिक्सित,मल्लिका सिंह,संगीता गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
वही संस्कार भारती ने नया कोटा पार्चा में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर भारत माता के चित्र के सामने कैंडिल जलाकर व पुष्पांजलि अर्पित कर शोख सम्मवेदना व्यक्त की| इस दौरान अध्यक्ष डॉ० रविन्द्र यादव,संजय गर्ग,सुरेन्द्र पाण्डेय,नबीन मिश्रा,उपकार मणि,अनुभव सारस्वत आदि रहे|
प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन ने नगर में कैंडिल मार्च निकाल कर शहीदों के प्रति अपनी सम्बेदना व्यक्त की| इस दौरान एसोसिएशन के राष्टीय अध्यक्ष विनय कुशवाह,इंदु अवस्थी आदि रहे| जिला उद्योग प्रतिनिधि मंडल में चौक पर कैंडिल जलाकर अपनी श्रद्धांजलि दी| इस दौरान अध्यक्ष राजीव अग्रवाल,पुन्नी शुक्ला,किशन कन्हैया सक्सेना,हरीशचन्द्र वर्मा,प्रमोद जैन,डालचंद कठेरिया आदि रहे|