पुलवामा हमले को लेकर जारी रहा गम और गुस्सा

FARRUKHABAD NEWS
सेट्रल जेल चौराहे पर आतंकवाद और पाक का पुतला फूंकते युवा
कम्पिल में रैली निकालते स्कूली छात्र

फर्रुखाबाद:पुलवामा में आतंकी घटना में सैनिकों के शहीद होने पर गम और गुस्सा लोगों में बरकरार है। आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला दहन, नारेबाजी, कैंडिल मार्च और रैली निकालने का सिलसिला बना है। सोमबार को भी जिले में कई जगह कैंडिल मार्च और पुतला दहन किया गया|सेन्ट्रल जेल चौराहे पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पुतला फुंककर पाक मुर्दाबाद के नारे लगाकर भारत माता की जय के गगन चुम्भी जयकारे लगाये|वही नेकपुर में पूर्व सैनिकों ने कैंडिल जुलूस निकाला| लोगों के जहन में पाक के खिलाफ फुस्सा साफ दिख रहा था|कैंडिल मार्च निकाल तो कहीं सभा आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कम्पिल स्थिति बाबू नारायन सिंह शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राये आतंकवाद के विरोध स्वरूप हाथो में काली पट्टी बांधकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए थाना कम्पिल पहुंचे वहां पर स्कूल के प्रबंध तंत्र के सदस्य राजेश कुमार शाक्य ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा,