पीएम आवास योजना की स्थायी सूची से हटेगे अपात्र: आयुक्त

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक सुविधाएँ

फर्रुखाबाद: ग्राम विकास आयुक्त पार्थसारथी शेन शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर निर्देश दिये कि प्रधानमन्त्री आवासीय योजना के अंतर्गत स्थायी सूची का सर्वे कराकर अपात्रो को हटाया जाये और जो पात्र है उनकी सूची गाँव में बाल-पेंटिग करा दी जाये जिससे धांधली ना की जा सके|
आयुक्त ने कहा कि कि जिले में मनरेगा के तहत कार्यरत श्रमिको की आधार फीडिंग कराकर एलडीएम द्वारा आधार को खाते से जोड़ा जाये| उन्होंने जनपद के 53 आंगनबाड़ी केन्द्रों को बनाने का कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये| अच्छे श्रमिको को चिन्हित कर उन्हें आगे बढाने को कहा| उन्होंने ग्राम विकास विभाग के अफसरो से कहा कि विभाग के जो योजना चल रही है उनसे अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने का कार्य किया जाये| जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि श्रमिको को जरदोजी एवं अन्य ट्रेडो में प्रशिक्षण दिया जा रहा है| मनरेगा के तहत 70 तालाबो की खुदाई करायी जा रही है|
जीएसटी से पूरे देश में लागू होगी एक समान दरे
आयुक्त पार्थसारथी शेन शर्मा ने कहा कि जीएसटी से पूरे देश में एक समान कर प्रणाली लागू होगी| सभी राज्यों में निवेश के समान अवसर प्राप्त होंगे|बैठक में उपायुक्त वाणिज्य कर विवेक मिश्रा ने जीएससी के सम्बन्ध में सभी को जानकारी दी|
मोहम्मदाबाद व्लाक का किया निरीक्षण
आयुक्त ने मोहम्मदाबाद विकास खंड कार्यालय पंहुचकर निरीक्षण किया और जीएसटी के विषय में अवगत कराया| उन्होंने व्लाक कर्यालू में लगे कम्प्यूटर पर जीएसटी पोर्टल खोलने का प्रयास किया लेकिन वह नही खुला| सीडीओ अनिनाश कुमार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा आदि मौजूद रहे|