पाक को सही समय पर जबाब देगा भारत:चेतन चौहान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री चेतन चौहान के द्वारा किया गया| इस दौरान पीएम मोदी द्वारा किये गये इस योजना के शुभारम्भ का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया| इस दौरान प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि पाक को अब जबाब देनें का समय आ गया है| सेना को पूरी आजादी दी गयी है| पाक को सही समय पर जबाब मिलेगा|
कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित बैठक में अध्यक्ष प्रभारी मंत्री ने की| इसके बाद आये किसानो को पीएम मोदी द्वारा किये गये योजना के शुभारम्भ का सीधा प्रसारण दिखाया गया|जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि 2 हैक्टेअर से छोटी कृषि भूमि वाले पात्र किसानों के खाते में प्रथम किश्त की धनराशि दो हजार रूपये भेजी जा रही है|
प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए सरकार की यह योजना बेहतर साबित होगी| उन्होंने पुलवामा हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की| उन्होंने कहा पाकिस्तान से अब क्रिकेट खेलने भारत में बंद होगा| जब 1999 में कारगिल का युद्ध हुआ था यब हमला आमने-सामने से हो रहा था| उस समय विश्व कप का मैच हुआ था| उस समय पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला गया था| लेकिन अब इमरान खान पाक पीएम हैं और अब वह आर्मी और आईएसआई की भाषा बोल रहे है| उन्होंने कहा की कारगिल युद्ध को 20 वर्ष हो गये लेकिन पाक ने अपनी नापाक हरकत नही छोड़ी| लेंकिन अब पाक को जबाब देनें का समय आ गया है| इस लिए सेना को पूरी आजादी दी गयी है| भारत सही समय पर हमला करेगा| इस दौरान एसपी डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा,विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर,सुशील शाक्य,जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह,शैलेन्द्र सिंह राठौर आदि रहे|
अमृतपुर तहसील सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की जानकारी के लिए एलसीडी लगा कर किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई गई। एसडीएम ईशान प्रताप एवं नायब तहसीलदार भानु प्रताप ने इस कार्यक्रम का आयोजन करते हुए तहसील क्षेत्र के किसानों को आमंत्रित किया था। कार्यक्रम के दौरान एक सैकड़ा से अधिक किसान मौके पर पहुंचे। और उन्होंने सभागार में बैठकर शासन स्तर से उपलब्ध कराई जा रही जानकारी को एलसीडी सेट के माध्यम से सुना और देखा।