परिवर्तक चालू करनें को आगरा और कानपुर की टीमों ने डेरा डाला

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीते दिन उपकेंद्र पर लगे परिवर्तक में अचानक आग लगने से वह जल गया था| जिससे 10 फीडरों की बिजली गुल हो गयी| परिवर्तक को दुरस्त करने में कानपुर और आगरा की दो टीमों ने डेरा डाल दिया है|
नीबकरोरी 220 केवी उपकेंद्र पर 100 एमबीए  का एक परिवर्तक बीते दिन जल गया था| जिससे नवाबगंज, भूडनगरिया, सिरोली, गैसिंगपुर  आदि 10 फीडरों की विद्युत सप्लाई बाधित हो गयी| जिससे जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया|
कानपुर और आगरा से दो टीमों को बुलाया| बीती पूरी रात काम जारी रहा| एसडीओ राजीव रंजन ने बताया कि अभी लगभग 100 ड्रम तेज परिवर्तक से निकाला गया है| अभी लगभग 100 ड्रम और तेल निकलेगा| खराब परिवर्तक को खोल दिया गया है| उन्होंने बताया कि लगभग मंगलवार को नया परिवर्तक स्थापित करने की तैयारी है|