निर्वाचन प्रशिक्षण से गायब 25 कार्मिको के खिलाफ होगी एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics लोकसभा चुनाव 2019 सामाजिक

फर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव के लिए कराये गये प्रशिक्षण के दौरान नदारद रहे 25 कार्मिको  के खिलाफ सीडीओ ने मुकदमा दर्ज होने के निर्देश दिये है|
मंगलवार को फतेहगढ़ के सेंट एंथोनी स्कूल में प्रथम एवं द्वितीय पाली में लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए कार्मिको को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था| जिसमे कुल 1400 मतदान कार्मिकों को पंहुचना था| लेकिन 1375 कार्मिक ही पंहुचे| जिसके चलते 25 कार्मिको के अनुपस्थिति पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र पैंसिया ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किये|
इसके साथ ही साथ कुल 32 मास्टर प्रशिक्षको द्वारा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया| विधान सभावार प्रशिक्षण कार्मिको को वैलेट व पोस्टल पेपर दिये गये| प्रशिक्षण के समय विधालय से बीमारी से ग्रसित कार्मिको की जाँच हेतु मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया| जिसमे गम्भीर बीमारी से ग्रसित,विकलांग,गर्भवती कार्मिक महिलाओं के साथ ही पुरुष कार्मिको का चिकित्सीय परीक्षण किया गया|
प्रशिक्षण के दौरान तम्बाकू खाने पर 14 पर जुर्माना
प्रशिक्षण के दौरान 14 कार्मिको को तम्बाकू का सेबन करते पाया गया| जिससे सभी 14 कार्मिको पर 200 रूपये के हिसाब से 2800 रूपये जुर्माना बसूला गया|