दो दिन से लापता छात्र के अपहरण की आशंका

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

subhashफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम बुढ्नामऊ के मजरा कठेरिया नगला निवासी मजदूर अजीत सिंह का 14 वर्षीय पुत्र सुभाष बीते दो दिन से लापता है| पुलिस जाँच में जुटी है| परिजन अपहरण की आशंका जता रहे है|

गायब हुये छात्र सुभाष के पिता अजीत सिंह ने बताया कि वह 28 नबम्बर को सुबह तकरीबन 11 बजे अपने घर से प्लास्टिक की कट्टी लेकर गाँव बुढ्नामऊ में मिट्टी का तेल लेने गया था| लेकिन वह शाम तक वापस नही लौटा| शाम को जब मजदूरी करके जब वह वापस आया तो सुभाष की दादी कमला देवी ने उसे बताया की सुभाष सुबह से लापता है| जिसके बाद उसने खोजबीन शुरू की| कोटेदार के कार्यकर्ता अमर सिंह ने भी छात्र के कोटे पर आने की बात से इंकार कर दिया|

जिसके बाद उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन छात्र का कोई सुराग नही लगा| सोमवार को गाँव के कुछ बच्चे बकरी चराने के लिये कब्रिस्तान में गये| तो ग्राम बुढ्नामऊ रोड पर बने क्रिश्चियन कब्रिस्तान में सुभाष द्वारा घर से मिट्टी का तेल लाने के लिये लायी गई कट्टी दिखाई पड़ी| बच्चो ने मामले की सूचना सुभाष के पिता अजीत को दी| परिजनों ने मौके से कट्टी बरामद कर पुलिस को फोन किया| इसके बाद कोतवाल अजीत सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की|

सुभाष ग्राम विजाधरपुर स्थित पाल नगला में एसडी बालिका विधालय में कक्षा 6 का छात्र है| उसकी माँ की मौत बीते दो वर्ष पूर्व बाइक से गिरने से हुई थी|