दिन में प्रसपा और रात में गठबंधन के साथ दिखे “नेता जी”

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव के आने के साथ ही चुनावी जोड़तोड़ शुरू हो गया है| प्रत्याशी हो या पार्टी लोगों को अपने साथ जोड़ने में लगी है|इस जोड़ तोड़ में कई चेहरे वह है जो कई-कई कार्यालयों और की चाय की चुश्की लेते देखे जा सकते है|
बुधवार को दोपहर प्रसपा के जिलाध्यक्ष पद पर सपा के अनस सिद्दीकी की ताजपोशी की गयी| जिसमे नगर के कई सभासद पंहुचे|मीडिया को बताया गया कि वह भी पार्टी में शामिल हो गये है| जिसमे श्यामसुन्दर लल्ला सभासद के साथ अन्य कई सभासद फतेहगढ़ फूसबंगला प्रसपा की प्रेस वार्ता में शामिल हुए|पता चला कि लल्लावर्मा ने अपने आवास पर प्रसपा प्रत्याशी उदयपाल को बुलाकर एक बैठक का आयोजन भी कराया था| जिसमे तकरीबन एक दर्जन सभासद शामिल थे|बुधवार की शाम को सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी मनोज अग्रवाल के बढ़पुर में खोले गये चुनाव कार्यालय में भी सभासद लल्ला वर्मा अपने कई सभासद साथियों के साथ रहे| जो चर्चा का विषय बना रहा|
प्रसपा नेता विश्वास गुप्ता ने बताया कि लल्ला वर्मा के प्रसपा में शमिल होने की अभी अधिकृत घोषणा नही हुई है|गठबंधन प्रत्याशी के कार्यालय में वह किसी काम से गये होंगे| क्योंकि वह सभासद है और गठबंधन के प्रत्याशी की पत्नी नगर पालिका अध्यक्ष| वह उन्ही के पास किसी काम से गये होंगे|