थानाध्यक्ष बोले दलालों से सावधान रहें पीड़ित, सीधे सम्पर्क करें

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : थाना कमालगंज में शांति कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष दिलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित किसी भी दलाल के चक्कर में न पड़ें, दलालों से सावधान रहें, कोई भी समस्या है तो उनसे सीधे सम्पर्क करें। वहीं उन्होंने पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि कोई भी पुलिसकर्मी बाहर किसी के यहां खाना खाने नहीं जायेगा।so kamalganj

थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर जानकारी हो गयी कि कोई भी पुलिसकर्मी बाहर किसी के यहां खाने गया है तो उस पर कार्यवाही की जायेगी। इसी दौरान कांग्रेस नेता सुधाकर पालवाल ने कहा कि कोई भी थानाध्यक्ष चाहे तो हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रह सकती है।
इस दौरान मकसूद अहसन, अजीज उल हक गालिब मियां, अनिल गुप्ता, रवी दुबे, लड्डू गोपाल, चंदा फौजी, अहसन, जागेश्वर सिंह, बाबा जगदीशानंद, तरीक, मदन माहेश्वरी, प्रभाकर पालीवाल आदि मौजूद रहे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

so kamalganj1इससे पूर्व थाना क्षेत्र के चौकीदारों की थानाध्यक्ष डीके सिंह ने बैठक ली। बैठक में चौकीदारों को जिम्मेदारी सौंपी कि अपने अपने गांवों से छोटी बड़ी सूचना देते रहें। सभी से कहा कि मोबाइल नम्बर रखें व उनसे सीधे सम्पर्क करें। शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करना अति आवश्यक है। इसके लिए वे खुद गांव गांव जाकर पंचायत घरों में बैठक करेंगे। जिससे गांव की समस्यााओं से रूबरू हो सकें व पुलिस का खौफ लोगों के दिलों से निकल सके।