तीन दिन से केंद्र पर ताले,गेंहू खरीद के लाले

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) मई में शासन व जिला प्रशासन गेंहू खरीद पर अपना पूरा ध्यान रखता है इसके बाद भी केंद्र प्रभारी प्रशासन की आँखों में धूल झोंकने से बाज नही आते| जेएनआई टीम ने जब गेंहू क्रय केन्द्रों का दौरा किया तो कई केन्द्रों पर ताले लटके मिले और किसान तेज धूप में प्रभारी का इंतजार करते दिखे|
क्षेत्र के ग्राम बरुआ में क्रय केंद्र को 2000 कुंतल का लक्ष्य मिला है| जबकि 500 कुंतल खरीद हो चुकी है| साधन सहकारी समिति बरुआ सेंटर 3 दिन से बंद है|सत्यपाल सिंह ने बताया कि सेंटर पर गेहूं खरीद नहीं आ रही है| राजेपुर कस्बा के केंद्र पर काँटा नही था| यंहा 15000 सौ कुंतल का लक्ष्य है|लेकिन खरीद अभी 7 हजार कुंतल ही हुई है|
इसके आलावा भी कई केन्द्रों पर अव्यवस्था हाबी थी| लेकिन कोई देखने वाला नही| किसान कई जगह चिलचिलाती धूप में केंद्र प्रभारी का इंतजार करते नजर आये| एसडीएम बसंत कुमार गुप्ता ने बताया कि सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित कर लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी|