डीएम को गेंहू क्रय केंद्र प्रभारी मिले गायब

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:शासन के निर्देश पर खोले गये गेहूं क्रय केंद्र पर खरीद को लेकर केंद्र प्रभारी कितने गम्भीर है यह डीएम मोनिका रानी ने खुद ही देख लिया| उनके निरीक्षण के दौरान कई केंद्र प्रभारी गायब मिले| जिससे डीएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने कार्यवाही के निर्देश दिये|
जिलाधिकारी ने नगर के सातनपुर मंडी में बने आरएफसी,पीसीएफ,एफसीआई एवं कर्मचारी कल्याण निगम के गेंहू खरीद केंद्र चेक किये| जिसमे पीसीएफ व कर्मचारी कल्याण निगम के केंद्र प्रभारी उन्हें गायब मिले|जिस पर डीएम  ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये| आरएफसी गेंहू क्रय केंद्र पर उन्होंने क्रय रजिस्टर की जाँच की| उन्हें केंद्र प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि की अब तक 32 किसानों से 2239.50 कुंतल गेंहू की खरीद की है| किसानों के खातों में 20 रूपये मजदूर शुल्क काटकर 1840 रूपये प्रति कुंतल के हिसाब से भुगतान किया गया है|डीएम ने सभी केन्द्रों के काँटों का वजन कराकर चेक किया|