जेल में मुलाकातियों को दिलाया मतदान का संकल्प

FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: आगामी 29 अप्रैल को जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान अधिक से अधिक लोग करें| इसका प्रयास जारी है| जिला जेल में मतदाता जागरूकता अभियान चला। यहां बंदियों से मिलने आए मुलाकातियों को मतदान का संकल्प दिलाया गया है।
जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह के नेतृत्व में स्वीप टीम लीडर दीपिका त्रिपाठी ने जेल में बंद बंदियों से भेट करने आये परिजनों से वार्ता की| मुलाक़ात के बाद जेल गेट पर महिला 127 महिला व 162 पुरुष व 60 बच्चो के साथ वार्ता के बाद उन्हें मतदान के लिए जागरूक कर मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गयी|उन्हें वोट की अहमियत बताते हुए अधीक्षक ने कहा की मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना चाहिए| जिससे एक मजबूत सरकार बने और समाज व देश का विकास हो|
मुलाकातियों की समस्याओं को सुना
मतदाता जागरूकता की शपथ कार्यक्रम के साथ ही जेल अधीक्षक ने बंदियों के परिजनों से बात कर मुलाकात में आने वाली समस्याओं के बारे में जाना| उन्होंने भरोसा दिया कि वह खुद इस सम्बन्ध में सुधार की व्यवस्था देखेंगें|
इस दौरान गिरिजा शंकर यादव,डिप्टी जेलर जितेन्द्र कुमार,बंदी रक्षक राजपाल,माली राधा देवी,बंदी रक्षक जितेन्द्र सिंह यादव, संतोष कुमार,अनूप कुमार के साथ ही रंजना त्रिपाठी,समीर खान,अमर पाल आदि रहे|