पुलिस चौकी में खड़े ट्रैक्टर से हजारों का सामान चोरी!

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:पुलिस जिस पर आम जनता की सुरक्षा का जिम्मा है उसी पुलिस के कब्जे में खड़े ट्रैक्टर से हजारों का सामान कथित रूप से खोल लिया गया| इसके बाद भी पुलिस को भनक तक नही लगी| जब ट्रैक्टर मालिक अपना ट्रैक्टर लेनें पंहुचा तो पता चला की उसमे से सामान ही चोरी कर लिया गया| उसने चौकी पुलिस को सूचना दी| पुलिस ने अपना पल्ला ही झाड़ लिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मसेनी निवासी सर्वेश कटियार पुत्र रामेश्वर कटियार ने लगभग 6 माह पूर्व नया ट्रैक्टर खरीदा था| बीते एक दिन पूर्व उसका ट्रैक्टर कच्ची ईंट लादकर ले जा रहा था| तभी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया| उसी दौरान एक बाइक सबार भी उसकी चपेट में आ गया| घटना की सूचना पर पुलिस ने ट्रैक्टर सेंट्रल जेल चौकी पर खड़ा करा लिया था| सर्वेश ने बताया की वह मंगलवार को उसका बाइक सबार से समझौता हो गया तो वह अपना ट्रैक्टर सेंट्रल जेल चौकी से लेनें गया|
तब उसे पता चला की उसके ट्रैक्टर में लगी एक बैट्री,सेल्फ,डायनूमा, लोहे की पटिया व सेल्फ चोरी हो गया| जब इसकी शिकायत चौकी पुलिस से की तो उन्होंने पल्ला झाड लिया| सर्वेश ने बताया की उन्होंने अभी कोई लिखित शिकायत नही की है|
सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज दिनेश गौतम ने बताया की ट्रैक्टर खड़ा करने से पूर्व ही बता दिया था की उसका ऊपरी सामान खोल कर ले जाएँ| यंहा रात में पुलिस कम रहती है| उन्हें इस सम्बन्ध में जानकारी नही दी गयी है| जानकारी होने पर जाँच की जायेगी|