चोरों को अच्छी नहीं लगती चांदनी रात: सीएम योगी

FARRUKHABAD NEWS Politics लोकसभा चुनाव 2019 सामाजिक

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा विकास विरोधी हैं और इनके शासनकाल में विकास ठप रहा है। चोरों को चांदनी रातें अच्छी नहीं लगती इसलिए यह विकास करने से भी भागते हैं। मोदी सरकार ने अपनी योजनाओं को बिना भेदभाव के लागू किया और हर भर के लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। जाति-धर्म से ऊपर उठकर विकास के लिए एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है।
सहजनवां तहसील के घघसरा बाजार में रविवार को भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि गैस कनेक्शन, निश्शुल्क विद्युत कनेक्शन, आवास, शौचालय, मुफ्त इलाज का लाभ बिना भेदभाव के मिल रहा है। बूचड़खाने बनाने वाले जगह पर कालेज का निर्माण हो रहा है और गुंडे प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं। भाजपा को छोड़ अन्य सरकारों में गरीब जनता परेशान होती थी और नेताओं के महल बन जाते थे। योगी ने कहा कि छठवां चरण का चुनाव आज संपन्न हो रहा है और हर जगह मोदी लहर चल रही है। 23 तारीख को एक बार फिर भाजपा सरकार बनेगी।
उन्‍होंने कहा कि बहन बेटियां अब सुरक्षित चलती हैं और नौजवानों को रोजगार मिल रहा है। 54 हजार हेक्टेयर जमीन खाली कराकर विद्यालय, अस्पताल तथा उद्योग की स्थापना करवाई है। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी रवि किशन, ग्राम विकास मंत्री महेंद्र सिंह, अश्वनी त्रिपाठी, विधायक शीतल पांडेय, रमेश सिंह, पूर्व विधायक बृजेश सिंह, राम प्रकाश शुक्ला, युधिष्ठिर सिंह, दयाशंकर सिंह, प्रदीप तिवारी, रविंद्र त्रिपाठी, राजेश आर पांडेय, रामेंद्र उर्फ छोटकू तिवारी, दिनेश मिश्र, राजेश त्रिपाठी, पुरुषोत्तम अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, रामप्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।