खबर का असर:पॉलीथिन बिक्री के खिलाफ मेले में चला पुलिस का डंडा!

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:बीते दिन मेला रामनगरिया में बड़े पैमाने पर पॉलीथिन का प्रयोग दुकानों पर होने के खिलाफ जेएनआई ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था| जिसके बाद मेला कोतवाली पुलिस ने दुकानदारों को जाकर हिदायत दी और कहा यदि पॉलीथिन मिली तो कार्यवाही की जायेगी|
मेला रामनगरिया को इस बार जिला प्रशासन की अनदेखी का शिकार होना पड़ा| जिसके तहत मेले में जगह-जगह अव्यवस्था देखने को मिल रही है| इसी के तहत मेला परिसर में दुकानों में पॉलीथिन बिक्री को लेकर एक खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी| जिसके बाद मेला प्रभारी द्वितीय अंगद सिंह ने फ़ोर्स के साथ पंहुच दुकानों पर जाकर पॉलीथिन चेक की और मिलने पर कड़ी फटकार लगाकर छोड़ा| उन्होंने हिदायत दी की यदि दोबारा पॉलीथिन मिली तो कार्यवाही होगी|
मेला प्रभारी द्वितीय ने बताया कि दुकानदारों को हिदायत दी गयी है की वह पॉलीथिन का प्रयोग ना करें| यदि पॉलीथिन मिली तो कार्यवाही की जायेगी|