कोटेदार पर दर्ज हुआ मुकदमा

FARRUKHABAD NEWS FOOD & SUPPLY POLICE

फर्रुखाबाद: (अमृतपुर) थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर राजपुर के कोटेदार पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिस पर भण्डारण होने के बावजूद भी राशन का वितरण ना करने का आरोप था।

बीते रविवार को जिलाधिकारी से हुसैनपुर राजपुर के ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा था कि कोटेदार सोनपाल कुशवाहा राशन नहीं बांटते हैं। जिलाधिकारी ने कोटेदार को सोमवार को राशन बांटने के आदेश भी दिये। डीएम के आदेश के बाद भी राशन नहीं बांटा गया। जिसके बाद जागरूक ग्रामीणों ने डीएम के मोबाइल फोन पर बात की। डीएम ने तत्काल कोटेदार की जांच के आदेश दिये थे। सोमवार को आपूर्ति निरीक्षक अशोक चैरसिया ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के वयान दर्ज किये। मौके पर उन्हें 100 कुन्तल गेहूं, 67 कुन्टल चावल, तीन कुन्टल चीनी और 550 लीटर मिट्टी का तेल मिला। जिसकी जांच रिपोर्ट उन्होंने तैयार की। मंगलवार को पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर कोटेदार सोनपाल कुशवाहा के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।