कृषि विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

uppफर्रुखाबाद: धोखाधडी कर लोगो के रुपये हड़पने के मामले में शिकायत होने पर अपर पुलिस अधीक्षक राम भुवन चौरसिया ने जाँच के आदेश दिये है| कम्पनी पर हजारो रुपये ठगने का आरोप लगाया गया है|

जनपद रामपुर के मधुपूरी शहाबाद निवासी अयुब पुत्र अजीज ने अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर कहा है कि उनके 16 हजार रुपये घटियाघाट रोड स्थित आराधना ट्रेनिग कंपनी के हड़प लिये| उन्होंने आरोप लगाया कि इस रैकेट को चलाने वाले मोहित, अवनीश, सुनील, आदि लोगो को कृषि विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से हजारो रुपये बसूले है| शिकायत के अनुसार जब ठगी का पता चलने पर लोगो ने उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने कहा कि और दो लोगो से 16-16 हजार रुपये लेकर आओ इसके बाद रुपये वापस मिलेगे| इसके साथ ही साथ मो० अली निवासी सैदापुर असमोली सम्बल ने भी अपर पुलिस अधीक्षक से भेट कर आराधना कंपनी की शिकायत की है|

दोनों ही शिकायतों पर एएसपी रामभुवन चौरसिया ने सीओ सिटी को जाँच के आदेश दिये है|