फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल से तारीख पर गया कुख्यात बदन सिंह बद्दो पुलिस कस्टडी से फरार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE
मेरठ:पश्चिमी उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर है। जहां गुरुवार को मेरठ में पीएम मोदी की जनसभा हुई तो वहीं कुख्यात बदन सिंह बद्दो पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। यह सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया।वह फतेहगढ़ सेन्ट्रल  जेल से तारीख पर आया था|
कुख्यात बदन सिंह बद्दो अधिवक्ता रविंद्र हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। बदन सिंह बद्दो पर हत्या के अलावा और भी कई मामले दर्ज हैं। बता दें कि गुरुवार दोपहर को मेरठ में पुलिस प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र से कुख्यात बदन सिंह बद्दो पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, बद्दो ने पुलिसकर्मियों को पहले नशीली मिठाई खिलाई और फिर पेशाब करने के बहाने पुलिस वैन से उतरकर अन्य साथियों की मदद से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि बदन सिंह बद्दो के साथी पप्पी बदला द्वारा उसके आठ साथियों के साथ उसे पुलिस कस्टडी से छुड़ाकर ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।
सूत्रों द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार बदन सिंह बद्दो ब्रहम्पुरी थानाक्षेत्र में स्थित होटल मुकुट महल में कमरा नंबर 202 में रुका था। यहां पुलिस के साथ पार्टी चल रही थी। इसी दौरान पुलिसकर्मियों को मिठाई में नशीला पदार्थ खिला दिया गया और उसके साथी उसे लेकर फरार हो गए।
मुकुट महल परिसर में ही दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उनसे दिल्ली पुलिस द्वारा किसी अन्य मामले में पूछताछ की जा रही है। वहीं बदन सिंह बद्दो के फरार होने की सूचना पर शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। चप्पे- चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस गंभीरता से आरोपियों की तलाश में जुट गई।
वहीं मेरठ के एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि कुख्यात बदनसिंह बद्दो जिस पर पूर्व में एक लाख रुपये का ईनाम भी रखा जा चुका है। गुरुवार को फर्रुखाबाद पुलिस उसे गाजियाबाद कोर्ट में पेशी पर लेकर गई थी। इस बीच पेशी पर से लौटते हुए पुलिस उसे मेरठ ले आई। जहां टीपीनगर व थाना ब्रह्म्पुरी क्षेत्र के बीच पुलिसकर्मियों को चकमा देकर उसके साथियों ने उसे छुड़ा लिया।
एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि कुख्यात बद्दो की तलाश में दबिश दी जा रही है। होटल के कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। कई लोगों को गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ की जा रही। जल्द ही बद्दो को पकड़ लिया जाएगा। वहीं इस बड़ी घटना ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं।