काली नदी में आधा दर्जन मासूम डूबे,बालिका सहित दो लापता

ACCIDENT FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)नदी के किनारे  बकरी चराने गये आधा दर्जन मासूम अचानक गहरे पानी में डूब गये| जिसमे से चार को सकुशल बचा लिया गया|जबकि एक बालिका व एक बालक अभी लापता है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटिन्ना मानिकपुर निवासी रामशरण का 13 वर्षीय पुत्र महावीर व सिपाहीराम की  13 वर्षीय पुत्री नीलम अपने गाँव के आधा दर्जन दोस्तों के साथ गाँव के ही निकट जनपद सीमा पर काली नदी के निकट बकरी चराने गये थे|
जंहा सभी काली नदी में नहाने के लिए उतर गये| अचानक गहरे पानी में जाने से सभी डूबने लगे| शोर-शराबा सुनकर पास के खेत में काम कर रहे अमित व गुड्डू आदि आये और काफी मसक्कत के बाद चार को सकुशल बाहर निकाला|लेकिन नीलम व महावीर का पता नही चला|
जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी| जिसके बाद सीओ राजीव सिंह,प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश,मदनपुर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र पाल आदि मौके पर पंहुचे| उन्होंने पांचाल घाट से गोताखोर बुलाये|काफी देर प्रयास के बाद देर रात तक शव बरामद नही हुए|उनकी तलाश जारी है |