कवच बनकर “डायल 100” महिलाओं को पहुंचायेगी घर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:घर की दहलीज से बाहर निकलकर काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने पायलट प्रोजेक्ट को शुरू किया है। इसके तहत देर रात दफ्तर या दुकान से अकेली घर लौटने वाली महिलाओं को पुलिस घर तक छोड़ने जाएगी। इस अभियान को आपरेशन
कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह ने इस अभिनव प्रयोग का खाका तैयार कर इसे यूपी डायल 100 और वुमेन पावर लाइन 1090 के सहयोग से शुरू किया है। गुरुवार को अभियान की शुभारम्भ एसपी संतोष मिश्रा ने पुलिस लाइन में हरी झंडी दिखाकर कर दिया| पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कई कामकाजी महिलाएं हैं, जो देर रात घर लौट पाती हैं। अकेली होने के कारण वह रास्ते में स्वयं को असुरक्षित महसूस करतीं हैं। अब ऐसी महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है। वह मोबाइल से 100 या 1090 पर कॉल कर सूचना दे सकतीं हैं। पुलिस की मोबाइल वैन उस महिला या युवती को स्पॉट से उठाकर उसके घर तक छोड़ेगी। यह सुविधा शहरों के अलावा देहात क्षेत्रों में भी लागू होगी। कैसे काम करेगा कवच
एसपी ने बताया कि महिला की सूचना कंट्रोल रूम में दर्ज होगी, इसके बाद जीपीएस के माध्यम से उसकी लोकेशन को ट्रेस कर नजदीकी पुलिस मोबाइल वैन या संबंधित थाने की जीप को सूचना दी जाएगी। दस मिनट के अंदर पुलिस का वाहन उसके पास होगा, जिसमें महिला कांस्टेबल भी होंगी। रात में उसे घर तक सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा।
इन थाना क्षेत्रों में मिला महिलाओं को सरकार का कवच
एसपी ने कायमगंज,अमृतपुर,मोहम्मदाबाद,नवाबगंज,शमसाबाद,कमालगंज,व जहानगंज थाना क्षेत्रों में शुरुआत की गयी है| डायल 100 पर दो महिला कांस्टेबल की मौजूदगी महिलाओं को सुरक्षा का अहसास करायेगी|