एफवीएम ने अग्नि पीड़ित परिवार के पोंछे आंसू

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक सुविधाएँ

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के मोहल्ला मनिहारी निवासी वीरेन्द्र उर्फ़ वीरे के मकान में बीते 14 जनवरी को आग लगने से घर का सारा सामान राख हो गया था| आग बुझाने में सास और दामाद भी झुलस गये थे और गृहस्थी जल गयी थी | सोमबार को एफबीएम टीम ने उनके घर पंहुच कर पीड़ित परिवार के आंसू पोछे|

बीते शनिवार की शाम लगभग 5 बजे वीरेन्द्र की पत्नी गुड्डी गैस पर खाना बना रही थी| जिससे गैस सिलेंडर के पाइप से अचानक आग लग गयी| आग की चपेट में गुड्डी भी आ गयी| उनके चीखने पर घर पर बैठे दामाद शरद व पुत्री रुची उन्हें बचाने पंहुची| गुड्डी को बचाने में शरद बुरी तरह झुलस गये थे| इसके साथ ही उनकी पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गयी थी| सोमबार को दोपहर एफबीएम अध्यक्ष मोहन अग्रवाल, नगर अध्यक्ष राहुल जैन अपने साथियों के साथ पीड़ित परिवार के घर पंहुचे | उन्होंने आधा दर्जन कम्बल, एक बोरा आलू, दाल, आंटा, चावल व वर्तन आदि उपलब्ध कराये और नकद 5100 सौ रूपये देकर आंसू पोंछे|

इस दौरान विजय मिश्रा, आशीष, ईशांत साध, अमन, राजकुमार, सुरेन्द्र पाल व प्रशांत पाण्डेय आदि मौजूद रहे|