एनजीटी मॉनिटरिंग कमेटी ने लिये पानी के नमूने

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी)मॉनिटरिंग कमेटी ने जनपद पंहुचकर गंगा व काली नदी के पानी के नमूनों के साथ ही साथ ट्रीटमेंट प्लाट आदि से पानी के नमूने लिये| उन्होंने बताया की नमूनों की जाँच की जायेगी यदि गुणवत्ता ठीक नही मिलती है तो कार्यवाही की जायेगी|
गुरुवार को न्यायमूर्ति अरुण टंडन अध्यक्ष एनजीटी मॉनिटरिंग कमेटी और डॉ अनिता राय सदस्य एनजीटी समिति के सदस्य ने काली नदी से पानी का नमूना लिया| फ़तेहगढ़ निरीक्षण भवन में टीम से जिलाधिकारी मोनिका रानी आदि ने भेट की| उन्होंने अधिकारीयों से वार्ता की| इसके बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही धीमरपुर और टोका घाट पर जाकर ट्रीटमेंट प्लाट आदि को देखा| उन्होंने ट्रीटमेंट प्लाट के साथ ही साथ नालों से भी पानी के नमूने लिये| इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी रहे|