अखिलेश को रोंके जाने से खफा सपा नेताओं ने फूंका सीएम का पुतला

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

फर्रुखाबाद:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रयागराज में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में जाने की तैयारी में लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उनको प्रयागराज जाने से रोका गया| जिससे सपा नेताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया| सपा नेताओं ने सीएम योगी के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंक दिया|
नगर के आवास विकास स्थित सपा के जिला कार्यालय के बाहर सपा नेता जिला महासचिव मंदीप यादव के नेतृत्व में एकत्रित हुए| इसके बाद उन्होंने अमौसी एयरपोर्ट पर सुप्रीमो को रोंके जानें पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की| सपा नेताओं ने सीएम योगी आदित्य नाथ सरकार द्वारा पूर्व सीएम को रोकनें की घटना को तानाशाह रवैया बताया| जिससे कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये| उन्होंने पार्टी कार्यालय के बाहर ही सीएम योगी का पुतला फूंक कर नारेबाजी कर दी|
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव,सयुस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधीर यादव,राधेश्याम श्रीवास्तव,बंटी यादव,अरविंद यादव,जीतू यादव,नितिन यादव, छोटे सिंह यादव नवाब सिंह यादव,सरजू सिंह, प्रेम सिंह,सुकरमपाल,सोनू कुशवाह,बबलू सभासद सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।