अक्षय तृतीया विशेष:सगाई से विदाई तक के अलग-अलग आभूषण

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: विशेष फलदायी योग होनें के कारण सर्राफा बाजार में रौनक बढ़ गई है। अक्षय तृतीया सात मई को है| बाजार में अलग अलग डिजाइन की ज्वेलरी मौजूद हैं। बाजार में सगाई, मेहंदी, हल्दी, शादी, फेरों और विदाई के लिए अलग डिजाइन के आभूषण आ गए हैं। पांच हजार से लेकर पांच लाख तक उपलब्ध है।
शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना लाभकारी माना जाता है। हर व्यक्ति जिसकी जो भी सामर्थ होती है, सोना खरीदता है। सोने की मांग को लेकर पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। खास डिमांड के आभूषणों की मांग बढ़ जाती है। इसी को लेकर शनिवार देर रात तक सर्राफा बाजारों की दुकानों पर खास तैयारी दिखी। शहर की ऐसी कोई दुकान नहीं थी जहां पर इसकी रौनक न दिख रही हो। बुकिग कराने वालों की भी भीड़ थी।
नेहरु रोड स्थित अनुपम ज्वैलर्स के शिवांग रस्तोगी ने बताया की इस बार सहालग और अक्षय तृतीया को देखते हुए ग्राहकों को पसंद के हिसाब से आभूषण डिजायन किये गये है | सगाई से लेकर विदाई तक के अलग-अलग डिज़ाइन के आभूषण उपलब्ध है|
वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है। प० सर्वेश शुक्ला के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया के दिन ग्रहों का भी सुखद संयोग बन रहा है। मंगलवार को सूर्योदय के समय चंद्रमा और मंगल ग्रह वृषभ राशि में स्थिति होकर महालक्ष्मी योग का निर्माण करेंगे। वहीं देवगुरु वृहस्पति वृश्चिक राशि में बैठकर अपने मित्र चंद्रमा को जो उनका उच्च राशि में विद्यमान है, सप्तम ²ष्टि से देख रहे हैं। समसप्तक योग के साथ ही गजकेसरी योग का निर्माण करेंगे।