“बद्दू” को लेकर गये दरोगा सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी निलंबित

CRIME FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:बीते दिन गाजियावाद पेशी पर गये कुख्यात बदन सिंह बद्दू के फरार होने के बाद मेरठ पुलिस ने पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया|
इसके साथ ही उन्हें फतेहगढ़ पुलिस के द्वारा निलंबित भी किया गया है| पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा ने उपनिरीक्षक देशराज त्यागी,चालक भूपेन्द्र सिंह,मुख्य आरक्षी संतोष कुमार,आरक्षी राजकुमार,सुनील सिंह व ओमवीर को निलंबित कर दिया है|
उधर मेरठ पुलिस ने आरोपी दरोगा व पुलिस कर्मियों सहित आधा दर्जन को गिरफ्तार भी कर लिया गया है|एसपी के निलंबित आदेश में कहा है कि पुलिस कर्मी पुलिस लाइन से सरकारी वाहन के द्वारा सेन्ट्रल जेल से बंदी बदन सिंह उर्फ़ बद्दू को लेकर जनपद गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के तहत अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट संख्या 2 में पेश करने के लिए रवाना हुए थे| बंदी बदन सिंह बद्दू वापसी में थाना क्षेत्र ब्रह्मपुरी मेरठ से अभिरक्षा के दौरान फरार हो गया| इसके बाद ब्रह्मपुरी थाने में 221,224,120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया| इसी के चलते दरोगा व चालक सहित आधा पुलिस कर्मियों को एसपी निलंबित कर दिया है|