पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव पर पूर्व भाजपा महामंत्री ने दर्ज कराया मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:बीते तीन फरवरी को दि फर्रुखाबाद डिस्ट्रिक कोआपरेटिव फतेहगढ़ में आयोजित होने हुई सामान्य निकाय की वार्षिक साधारण सभा में जमकर मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में एक और नया मोड़ आ गया है| जिसके बाद अब भाजपा के पूर्व महामंत्री ने पूर्व सपा सांसद छोटे सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है|
विमल कटियार ने दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि 3 फरवरी को हुए विवाद के बाद वीरेंद्र कठेरिया द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिया| जिसके बाद छोटे सिंह यादव ने झूठा आरोप लगाया कि उनकी 40 लाख की गाड़ी तोड़ डाली| इसके साथ ही एक वीडियो भी मीडिया पर चला जिसमे पूर्व सांसद ने धमकी दी थी की वह विमल को घर से खीचकर मारेंगे|
इसके बाद 5 फरवरी को जब विमल रखा चौराहे से अपनी दुकान की तरफ आ रहा था तभी चार अज्ञात लोगों ने रोंक लिया और धमकी देकर कहा कि छोटे सिंह से टकराते हो| जान से मार देंगे लाश नही मिलेगी| जिस समय यह घटना हुई उस समय उनकी कार का चालक सचिन पुत्र रामनिवास उनके साथ था| तहरीर मिलने पर पुलिस ने छोटे सिंह यादव को नामजद करते हुये चार अज्ञात लोगों के खिलाफ 147,504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|