UP: आइसक्रीम खाने से 50 बच्चों की हालत बिगड़ी

FARRUKHABAD NEWS

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के मितौली थाना क्षेत्र के सरेली, अमानतपुर सहित कई गांवों के बच्चों की मंगलवार देर रात अचानक तबियत बिगड़ गई। बताते हैं कि बच्चों ने गांव में ही एक फेरी वाले से आइसक्रीम खरीद कर खाई थी। आइसक्रीम खाने से कई बच्चों के बीमार होने की खबर फैलते ही गांव में खलबली मच गई। करीब 50 बच्चों को मितौली सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से बुधवार सुबह उनमें से कुछ बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया।

क्षेत्र के सरेली, अमानतपुर, भुड़कुड़ा आदि गांवों में मंगलवार को कोई फेरी वाला आइसक्रीम बेचने आया था। उसी को खाने से करीब 50 बच्चे बीमार हो गए हैं। बताते हैं कि फेरी कर आइसक्रीम बेचने वाले से गांवों के काफी बच्चों ने आइस्क्रीम खरीदकर खाई थी। आरोप है कि आइसक्रीम खाने के कुछ ही देर बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। गांव वालों की माने तो बच्चे उल्टी दस्त व पेट दर्द से परेशान हो गए। एकदम से इतने बच्चे बीमार होने की खबर फैलते ही गांवों में खलबली मच गई। कुछ लोग निजी वाहनों से तो कुछ एंबुलेंस के सहारे बच्चों को लेकर मितौली सीएससी पहुंचे। यहां पर 27 बच्चे भर्ती किए जा सके। सीएचसी अधीक्षक की माने तो अन्य बच्चों को सीधे जिला मुख्यालय भेजा गया है।

कई अभिभावक निजी डाक्टरों के यहां भी अपने बच्चों को लेकर गए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. एएन चौहान ने बताया कि करीब 24 से अधिक बच्चों का इलाज चल रहा है। पहले से काफी राहत है। उन्होंने बताया कि आइसक्रीम खाने से बच्चों में फूड प्वाजनिंग की बात सामने आ रही है। एसडीएम दिग्विजय सिंह व तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी भी गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की।