LIVE: संसद में कांग्रेस का हंगामा, लगाए ‘मोदी सरकार हाय-हाय’ के नारे

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP Politics-CONG.

loksabha_uproar1नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में आज भी संसद में जमकर घमासान हुआ। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में इसे लेकर हंगामा हुआ। लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने मोदी सरकार हाय-हाय के नारे लगाए। वहीं राज्यसभा में भी ऐसा ही नजारा दिखा।

वहीं आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसद में कार्यवाही बाधित किए जाने का जवाब दिया। सोनिया ने कहा कि उन्हें जो कहना है कहें। बता दें कि कल एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा था कि मुझे संसद न चल पाने का दुख है। ऐसे करके गरीबों का हक मारा जा रहा है।नेशनल हेराल्ड केस में आज भी संसद में जमकर घमासान हुआ। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में इसे लेकर हंगामा हुआ।

कांग्रेस के हंगामे पर बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हम लगातार देख रहे हैं कि वेल में आकर वो शोर कर रहे हैं। हम समझ सकते हैं कि वो पीड़ित हैं क्यूंकि कोर्ट ने संज्ञान लिया है उनको भय भी है। ये मामला तो कोर्ट में तय होगा, उनको कोर्ट जाकर अपना वक्तव्य देना चाहिए। हम कोर्ट के मामले में क्या कर सकते हैं।

लोकसभा
लोकसभा में कल जैसा ही नजारा दिखा। बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह के बयान को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया और उनके माफी की मांग की। इसके साथ ही हेराल्ड केस में बदले की राजनीति का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।
राज्यसभा
उच्च सदन राज्यसभा में भी हेराल्ड केस पर हंगामा किया। कांग्रेस के सांसद वेल तक आकर नारेबाजी करने लगे। हंगामा देख सदन 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया।