प्रेम में दीवानी किशोरी ने किया आत्महत्या का प्रयास

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : कंपिल थाना क्षेत्र में किशोरवय प्रेमिका ने परिजनों के विरोध के चलते प्रेमी से अलग होने के गम में आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन मौके पर चिकित्सीय सुविधा मिल जाने की बजह से बमुश्किल किशोरी की जान बच सकी।

बात एक वर्ष पहले की है जब कंपिल क्षेत्र के बारह पत्थर निवासी खुशीराम की 15 वर्षीय पुत्री की आंखें गांव के ही एक युवक से चार हो गयीं और फिर शुरू हुआ चोरी छिपे मिलने मिलाने का दौर। धीरे धीरे यह प्यार मोहब्बत साथ साथ जीवन व्यतीत करने के वादों तक पहुंच गया और दोनो जिंदगी के हसीन सपने बुनने लगे। तकरीबन एक साल गुजर जाने के बाद मामले की भनक युवती के परिजनों को लगी तो उन्होंने उसका विरोध शुरू कर दिया। पहले तो यह विरोध सामान्य तरीके से हुआ लेकिन जब युवती ने अपनी प्रेमी से मिलना नहीं छोड़ा तो परिजनों ने सख्ती के साथ हिदायत दी। लेकिन वहां तो मामला कुछ और ही था। प्रेमिका ने जब यह देखा कि अब परिजन किसी भी कीमत पर दोनो को आपस में मिलने नहीं देंगे तो उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला कर लिया। और प्रेम में पागल किशोरी ने घर में रखा जहरीला पदार्थ पी लिया। मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने उसे तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

नहीं कराना चाहती थी किशोरी इलाज

जहां एक तरफ परिजन किशोरी के जहर पी लेने से परेशान हो गये तो उन्होंने तत्काल उसे चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया लेकिन युवती ने तो कुछ और ही सोच रखा था। वह अस्पताल पहुंचते ही इलाज न कराने की बात पर अड़ गयी और अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। हंगामा होते देख  अस्पताल में तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। जैसे तैसे समझा बुझाकर परिजनों ने किशोरी का इलाज शुरू करा पाया।