फर्रुखाबाद: महंगाई से जूझ रही देश की जनता को दोबारा डीजल पर रेट बढ़ाने व घरेलू गैस सिलेण्डर को सीमित करने से पूरे देश में आक्रोष का माहौल पैदा हो गया है। जगह-जगह केन्द्र सरकार के पुतले फूंककर विपक्षी पार्टियां केन्द्र सरकार का घोर विरोध कर रहीं हैं। जिसके चलते चौक पर शाम तकरीबन पांच बजे भाजपाइयों ने भी प्रधानमंत्री का पुतला फूंक आक्रोष व्यक्त किया।
चौक स्थित होरीलाल मार्केट में भाजपाइयों ने इकट्ठे होकर पुतला फूंकने की रणनीति तैयार की। उसके बाद भाजपाई होरीलाल मार्केट से नारेबाजी करते हुए चौक पर आ गये। चौक बाजार में खड़े होकर भाजपाइयों ने केन्द्र सरकार व प्रधानमंत्री के खिलाफ डीजल में मूल्य वृद्वि के अलावा घरेलू गैस सिलेण्डर को सीमित करने की बात का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। भाजपाइयों ने कहा कि सरकार द्वारा बढ़ाई गयी महंगाई का बहुत बड़ा हिस्सा सरकार के खाते में जाता है। जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ता है। महंगाई से आम आदमी की जेब कट रही है। जिसका देश की जनता खुद हिसाब लेगी। भाजपाइयों ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र सरकार सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार और महंगाई के मामले में अब्बल है। भारतीय जनता पार्टी केन्द्र सरकार द्वारा बढ़ाये गये डीजल पर पांच रुपये व घरेलू गैस सिलेण्डर के सीमितीकरण का घोर विरोध करती है। नारेबाजी के साथ भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पुतले में आग लगा दी।
इस दौरान सत्यपाल सिंह, दिलीप भारद्धाज, रूपेश गुप्ता, धर्मेन्द्र कटियार, संजय गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।