फर्रुखाबाद: डिग्री कालेजों में शुरू होने वाले छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए अब मैदान में उतरे प्रत्याशियों के ऊपर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष ने बद्री विशाल कालेज के कुछ प्रत्याशियों पर फर्जी मार्कशीट लगाने के बाद कालेज में प्रवेश लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।
समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष दीपक यादव उर्फ सोनू ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को लिखे गये शिकायतीपत्र में बद्री विशाल डिग्री कालेज के बीए फाइनल के छात्र गौरव सिंह राठौर के अलावा एम ए पूर्वार्द्ध संस्कृत के छात्र अरुण दुबे उर्फ “बाबा” पर फर्जी मार्कशीट लगाकर कालेज में प्रवेश ले लेने की शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि छात्रसंघ चुनाव में अपने मनमाफिक अध्यक्ष बनवाने के लिए चहते लोगों को प्रवेश फर्जी अंकतालिका तथा प्रमाणपत्र के आधार पर महाविद्यालय ने किये। समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष द्वारा लिखित शिकायत पर उनके साथ गौरव सिंह के स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज से बनी हुई इंटर मीडिएट की मार्कशीट रोलनम्बर 0715832 संलग्न की गयी है। जिसके अनुसार गौरव सिंह ने 2008 में इसी विद्यालय से इंटर मीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं स्वामी विवेकानंद आदर्श इंटर कालेज पंचम नगरिया के प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर से लिखित पत्र भी संलग्न किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य द्वारा उक्त अनुक्रमांक की मार्कशीट के छात्र गौरव सिंह ने उनके विद्यालय में परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है। वहीं दूसरी तरफ एम ए पूर्वार्द्ध संस्कृत के छात्र अरुण पुत्र सत्यप्रकाश की बीए तृतीय वर्ष की मार्कशीट संलग्न की गयी। जिसमें अरुण कुमार ने वीरांगना अबंतीबाई लोधी डिग्री कालेज हरदोई से बीए तृतीय वर्ष 2010-11 में संस्थागत छात्र के रूप में अनुक्रमांक 3015538 से एजूकेशन व अंग्रेजी से किया, जबकि वर्तमान में उन्होंने एमए (संस्कृत) में एडमिशन ले रखा है। समाजवादी छात्रसभा के अनुसार दोनो प्रत्याशी छात्रसंघ चुनाव के लिए मैदान में हैं। उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मांग की कि उक्त दोनो छात्रों द्वारा महाविद्यालय के साथ फर्जीबाड़ा किया है। उन्होंने मांग की कि छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाये। ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो।
इस सम्बंध में छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी गौरव सिंह राठौर से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन छात्रनेता ने फर्जी मार्कसीट जानकारी की बात सुनते ही फोन काट दिया और बाद में दोबारा फोन रिसीव तक नहीं हुआ।
इस सम्बंध में अरुण उर्फ बाबा ने बताया कि वह इस सम्बंध में कुछ कहना नहीं चाहते। कालेज प्रशासन खुद दूध का दूध पानी का पानी करेगा। बद्री विशाल डिग्री कालेज के प्राचार्य एम पी सिंह ने बताया कि उन्हें इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है अगर कोई जांच आती है तो आरोपी छात्रों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।