फर्रुखाबादः थाना कायमगंज क्षेत्र के फैजबाग चौकी के अन्तर्गत ग्राम बरझाला निवासी 25 वर्षीय युवक ने ससुराल में पिटने के बाद पेड़ पर लटक कर जान दे दी। युवक का अपनी पत्नी से अदालत में मुकदमा चल रहा था। जिसको लेकर पत्नी के परिजनों से उसका विवाद होता रहता था।
जानकारी के मुकेष का विवाह बीते 6 वर्ष पूर्व रामकिषन की पुत्री रानीदेवी के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। लेकिन कुछ समय के बाद पति पत्नी में आपसी तनाव हो जाने की बजह से दोनो का सामंजस्य नहीं बैठा तो मामला आये दिन बबाल में बदल गया। झगड़े और मारपीट से त्रस्त आकर महिला रानीदेवी के पिता रामकिषन ने सादी के एक माह बाद ही दामाद मुकेष पर कन्नौज की अदालत में मुकदमा पंजीकृत करा दिया। इसके बाद से मुकेष व रानीदेवी फिर कभी साथ-साथ नहीं रह पाये तथा उधर ससुरालीजन के मुकदमे भी मुकेष परेषान रहने लगा। एक तरफ अदालत में चल रहे खर्चे का बोझ और दूसरी तरफ मजदूरी से जीवन यापन कर रहा था। 5 सितम्बर को दोनो का समझौता होने वाला था। लेकिन कहीं न कहीं मुकेष के अंदर ससुरालियों का खौफ बरकरार था जो पिछले 6 वर्षों से वह लगातार देख रहा था। उसका षक यकीन में बदल गया। तय समय पर कन्नौज न्यायालय पहुंचे मुकेष पर उसके ससुर रामकिषन, साले लालू, रामतीर्थ ने अपने दामाद मुकेष की जमकर पिटायी कर दी। उसके बाद वह कन्नौज से ही उदास होकर वापस अपने घर लौट आया। ससुरालियों द्वारा की गयी पिटायी को बर्दास्त न कर पाने से मुकेष ष्बीते षनिवार की षाम तकरीबन 4 बजे आत्महत्या का फैसला कर लिया और गांव के बाहर बाग में पेड़ पर चढ़कर अपने अगोछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के कुछ समय बाद परिजनों को मुकेष के फांसी लगा लेने की सूचना मिली तो मौके पर परिजनों के अलावा क्षेत्रीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसी ने फोन पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकेष के षव को पेड़ से नीचे उतरवाया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।