शादी के नाम पर ठगी से आहत अधेड़ ट्रेन से कटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम याकूतगंज निवासी 40 वर्षीय रक्षपाल ने शादी के नाम पर ठगी कर लिये जाने से आहत होकर बीती रात ट्रेन से कटकर जान दे दी।

मिली जानकारी के अनुसार याकूतगंज निवासी स्व रामचन्द्र के 40 वर्षीय पुत्र रक्षपाल की आर्थिक स्थिति ठीक न रहने से काफी प्रयास करने के बावजूद जब यहां शादी नहीं हुई तो उसे उसके ही पड़ोस में रहने वाले अनीश खां के मकान में तीन साल से रह रहे जागेश्वर निवासी टाडा बहरामपुर व उसकी फुफेरी बहन मीना ने कहा कि यदि वह कुछ रुपये खर्च करे तो कलकत्ता से उसकी शादी करवा देगे। जिस पर रक्षपाल राजी हो गया और उसने कलकत्ता से बीबी लाने के लिए रुपये इकट्ठे करने शुरू कर दिये। बीते दिनों सम्बंधी युवक के साथ अपनी एक कीमती भैंस व कुछ गहने बेचकर 70 हजार रुपये जागेश्वर व उसकी फुफेरी बहन मीना को दे दिये। जो रुपये लेकर कलकत्ता चले गये। जहां से 23 अगस्त को एक लड़की रक्षपाल के पास लेकर आये। बतौर रक्षपाल की पत्नी लड़की को रक्षपाल को सौंप दिया। 23 अगस्त की रात में लड़की रक्षपाल के घर में रही। सुबह होते ही लड़की मीना के साथ वापस कलकत्ता कूंच कर गयी।

मृतक रक्षपाल की मां राजवती ने बताया कि दो दिन बाद रक्षपाल ने मीना के लिए फोन करके अपनी बीबी वापस लाने की बात कही। जिस पर मीना ने कथित रूप से उसकी बीबी से बात करायी, तो उसने कहा कि मेरे लिए एक चांदी की करधनी व सोने की अंगूठी लाकर दो तो वह वापस आयेगी वरना नहीं आयेगी। रक्षपाल को यह बात समझने में देर नहीं लगी कि उसके साथ ठगी कर ली गयी है। ठगी से आहत रक्षपाल 4 सितम्बर की शाम से ही घर पर नहीं आया। सुबह लगभग 8 बजे याकूतगंज चौकी से 300 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रेक पर शव पड़े होने की सूचना चौकी इंचार्ज चरन सिंह यादव को रेलवे कर्मियों द्वारा दी गयी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने शव की शिनाख्त करायी, तो रक्षपाल के चचेरे भाई ओमकार ने अपने भाई रक्षपाल के रूप में की। जिस पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।