गिरफ्तारी के बाद से दहशत में है अनीस का परिवार, पत्नी मायके भागी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रविवार 2 सितम्बर की रात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ा बंगशपुरा निवासी अनीश को नकली करेंसी के कारोबार में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद से अनीश का पूरा परिवार दहशत में आ गया और उसकी पत्नी भी ससुराल छोड़कर मायके चली गयी।

विदित हो कि 2 सितम्बर की रात राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी व कई चौकी इंचार्जों के साथ भारी पुलिस बल लेकर बड़े बंगशपुरा पर छापा डाला। जहां से नकली नोटों के कारोबार में लिप्त होने के आरोप में अनीश उर्फ अप्पू पुत्र इकबाल को गिरफ्तार कर एजेंसी के अधिकारी कार द्वारा उसे कानपुर ले गये थे। जहां से उसे हैदराबाद आंध्रप्रदेश ले जाया गया। अनीश की गिरफ्तारी के बाद से बड़ा बंगशपुरा में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था। न ही गिरफ्तारी के बाद अनीश के परिजनों ने अपना दरबाजा खोला।

अनीश का पूरा परिवार उसकी गिरफ्तारी के बाद दहशत में आ गया। मां नसीमा बेगम, पिता मोहम्मद इकबाल, भाई मोहम्मद नफीस के अलावा अनीश का पुत्र कौशेन भी पिता के गम में काफी उदास है।

गिरफ्तारी के बाद अनीश की पत्नी गयी मायके
नकली करेंसी के आरोप में गिरफ्तार किये गये अनीश को जहां एक तरफ एनआईए के अधिकारी तीन दिन के लिए रिमांड पर लेकर हैदराबाद चले गये तो वहीं दूसरी तरफ अनीश के घर में उसकी गिरफ्तारी को लेकर उसकी पत्नी माजवीन ससुराल छोड़कर अपने मायके कानपुर चली गयी। साथ में वह अपनी 12 साल की पुत्री इलमा को भी ले गयी। इस सम्बंध में अनीश उर्फ अप्पू की मां नसीमा ने बताया कि अनीश की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी की तबियत खराब हो गयी थी। जिस बजह से उसे मायके भेज दिया गया। अनीश का पुत्र कौशेन अभी अपने दादी, दादा के पास है।

 

मां बोली मेरा बेटा नहीं है आतंकबादी
जहां एक ओर अनीश उर्फ अप्पू की गिरफ्तारी को लेकर पूरा बड़ा बंगशपुरा मौन है, कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है, यहां तक कि अनीस का घर बताने से भी लोग कन्नी काट रहे हैं। वहीं आज जेएनआई से बातचीत के दौरान अनीश की मां नसीमा ने बताया कि उसका पुत्र पांच समय का नमाजी था। वह किसी से कभी गालीगलौज तक नहीं करता था। यह बात मोहल्ले वाले खुद बतायेंगे। लेकिन मोहल्ले वाले कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा अनीस आतंकवादी नहीं है, न ही वह नकली नोटों का कारोबार करता है। बीती रात पुलिस बगैर कुछ बताये अनीस को ले जा रही थी तो मैने उन्हें रोका। जिस पर पुलिस बोली कि अनीस को नकली नोट व आतंकी संगठन से सम्बंधित होने की आशंका पर गिरफ्तार किया गया है। अब इससे कोतवाली में ही मिलना लेकिन हम लोगों को कोतवाली में भी नहीं मिलने दिया गया। पूरा मोहल्ला छावनी में तब्दील कर दिया था।

अनीश उर्फ अप्पू की मां नसीमा ने बताया कि अनीस हैदराबाद के बंग्लौर में रह रहा था। वहीं उसका पुत्र कौशेन कर्नल हिट इंग्लिस हायर सेकेंन्ड्री स्कूल में कक्षा चार की पढ़ाई कर रहा था। लेकिन अचानक अनीश पर इस तरह की घटना उसे जबर्दस्ती अपराधी बनाने की शाजिस है।

13 वर्ष पूर्व हुआ था अनीश व मर्जीना का विवाह

नकली करेंसी बनाने के आरोप में गिरफ्तार किये गये अनीश उर्फ अप्पू का विवाह 13 साल पहले कानपुर की निवासी मर्जीना से हुआ था। जिसके बाद अनीश अक्सर जरदोजी का काम करता था। जिसके बाद वह हैदराबाद के बैंग्लोर में रहने लगा।