डीएम से की भ्रष्ट कोटेदार का कोटा निरस्त करने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ब्लाक कमालगंज की ग्राम सभास सिंधौली के ग्रामीणों ने तहसील दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी को भ्रष्ट कोटेदार का कोटा निरस्त करने की लिखित में शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार कई-कई महीनों तक राशन न बांटकर ब्लेक कर लेता है। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से लिखित में शिकायत की कि सिंधौली का कोटेदार रामबीर सिंह पुत्र मेवाराम राशन का सामान, मिट्टी का तेल, चीनी, गेहूं, चावल नहीं बांटता, ग्रामीणों के राशन इत्यादि मांगने पर शराबी कोटेदार नशे की हालत में गाली गलौज करता है व कई-कई महीनों तक राशन न बांटकर ब्लेक कर लेता है। कोटेदार शराब पीने का आदी है। जिसके चलते वह अक्सर नशे में धुत बना रहता है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को कोटेदार पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस दौरान राजवीर, बाबूराम, रघुवीर सिंह, सोनपाल, अजयपाल सिंह, रंगलाल, विक्रम सिंह, शिववख्स, मोतीलाल, उमेशचन्द्र, रनबीर सिंह, पातीराम, कश्मीर, रघुवीर, बीरपाल, गंगाराम आदि मौजूद रहे।