प्रधान व प्रधानाध्यापक मिलकर कर रहे प्रेरकों की नियुक्ति में धांधली

Uncategorized

फर्रुखाबाद: साक्षर भारत मिशन 2012 के अन्तर्गत शिक्षा प्रेरकों की नियुक्ति में धांधली का क्रम बदस्तूर जारी है। जिसको लेकर सोमवार प्रातः ही जनैया सठैया के प्रधानाध्यापक के साथ प्रेरक पद के दावेदारों ने मारपीट की थी। वहीं शिकायतों का क्रम प्रशासन के पास दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास शिकायतीपत्रों की संख्या में बढोत्तरी पर बढ़ोत्तरी हो रही है। लेकिन कार्यवाही करने के नाम पर मामला अभी जीरो ही नजर आ रहा है।

साक्षर भारत मिशन 2012 के अन्तर्गत सर्व शिक्षा अभियान हेतु पंचायत स्तर पर शिक्षक प्रेरकों का चयन होना था। जिसको मैरिट के आधार पर चयन करने का फैसला किया गया। उक्त पदो ंके लिए आवेदन भी मांगे गये। हर विद्यालय में दर्जनों की संख्या में वल्कि यूं कहें कि जनपद में हजारों की संख्या में आवेदन विभिन्न विद्यालयों में प्राप्त किये गये। महिला एवं पुरुष वर्ग की मैरिट के आधार पर चयन के पात्रों के साथ प्रधान व प्रधानाध्यापकों की मिलीभगत से अभिलेखों में गड़बड़ी शुरू कर दी गयी। जिसकी कई बार शिकायतें भी हो चुकीं हैं। सोमवार को दोपहर ग्रामपंचायत दीपपुर नगरिया कायमगंज के अभ्यर्थियों ने एडीएम से शिकायत की कि उनके गांव के विद्यालय का प्रधाध्यापक चन्द्रभान सिंह व ग्राम प्रधान अर्चनापाल ने घूस लेकर साक्षर भारत मिशन द्वारा निर्देशित मानदण्डों का उल्लंघन कर गलत मैरिट के आधार पर अपात्र अभ्यर्थियों का चयन कर लिया। वहीं कमालगंज, नबावगंज व बढ़पुर के प्रेरक पदों के अभ्यर्थियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।